इस बार भी इंद्रूनाग देवता डायनों से युद्ध में हार गए,युद्ध के दौरान इंद्रूनाग और उनके भाई नाग देवताओं को कई घाव लगे, गुर के अनुसार अगले पांच दिनों तक मक्खन व चंदन से उपचार किया जाएगा, खनियारा पहुंचने पर विशेष पूजा और खेलपात्र का आयोजन हुआ,इंद्रूनाग मंदिर खनियारा के पुजारी पंडित विपिन ने बताया कि गुर के आदेश अनुसार पांच दिन तक चंदन व मक्खन का लेप किया जाएगा।