माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सरावन गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के पार्क में गंदगी पड़ी हुई है,प्रतिमा तक जाते है तो गंदगी और दलदल से गुजरना पड़ता है,जिसको लेकर संभ्रांत लोगों ने विरोध जताया है,विरोध जताते हुए,दिन बुधवार समय लगभग 5 बजे प्रशासन से जल्द ठीक करवाने की गुहार लगाई है, पूर्व प्रधान तुलाराम बप्पा,सीपीवर्मा,अमरचन्द्र बौद प्रदीप मौजूद।