करनाल के गांव सालवन में गुरुवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। स्थानीय लोगों ने उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराया और सौंप दिया। मोहाली निवासी अमन ने बताया कि भाई रमन (25) कारपेंटर का काम करता था।