रोह प्रखंड के मड़रा पंचायत में आम सभा का सोमवार को आयोजित मुखिया देवेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ शैलेंद्र महतो की देखरेख में आयोजित की गई है। क्षेत्र की जन समस्या वर्तमान मुद्दा बाल विवाह महिला हिंसा यह सब पर विशेष चर्चा की गई है। जहां पौधा का वितरण भी लोगों के बीच किया गया है। 6:00 जानकारी मंगलवार को दी गई।