आरोन ब्लॉक के ग्राम माता मुंडरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो गई। बच्चों को खतरा देख माता-पिता ने स्कूल भेजना बंद कर दिया। 2 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने आरोन एसडीएम को ज्ञापन देकर बिल्डिंग की मरम्मत करने की मांग की है। कहा, बिल्डिंग इतनी जर्जर हो गई बच्चों के बैठने पर कोई भी हादसा हो सकता है। जल्द मरम्मत कराई जाए।