फ़तेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में विगत दिनों घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या और दो घायलो के परिजनो से मिलने के लिए पहुंचे पूर्व सांसद बाल कुमार और अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का काफिला रोके जाने पर DSP खागा से तीखी नोकझोक हुई। जहां एक कार्यकर्ता के द्वारा DSP का हाथ पकड़ने पर भड़के DSP ने उसे गिरफ्तार करवाया ।