श्वेतांबर जैन समाज ने रविवार को तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। अजीतनाथ जैन मंदिर, वासुपूज्य तारकधाम मंदिर व जैन उपाश्रय में जन्मवाचन, आरती, अंगीरचना, 14 सपना व अष्टमंगल की झांकी सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। लाभार्थी परिवारों ने पालना झुलाने, श्रीफल पदराने, केसर छापे लगाने व जलयात्रा के आयोजन का लाभ लिया।