पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन पूज्य गुरुदेव आडा आसान त्यागी महाराज द्वारा आज धर्म सभा को संबोधित किया रविवार 11बजे इस धर्म सभा में संबोधित करते हुए कहा कि पर्यूषण पर्व वर्ष में 365 दिनों में केवल एक बार आता है यह पर हमें त्याग तपस्या संयम धीरज और क्षमादान के लिए प्रेरित करता है इसलिए इस पर्व में अधिक से अधिक पौषद संवर और तप करना चाहिए