पूरनपुर सीएचसी का पीलीभीत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड का हाल देखा तो वहां फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों के साथ आए परिजन बेड पर सो रहे थे, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए फटकार लगाई, सीएमओ ने वार्ड को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं।