फेफना थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गाँव में एक मकान से बदबू आने पर मंगलवार की सुबह 9 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस को मकान के अंदर 25 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिला। मृतक की पहचान संजय पासवान पुत्र राम नरायन पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक तीन भाईयों में बीच का था, जबकि दो भाई बाहर रहते हैं।