झींगोरा निवासी अरविंद प्रजापति ने आज अपनी मांगों को लेकर दिन मंगलवार को 3:00 के लगभग निवाड़ी कलेक्टट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को एक लिखित आवेदन दिया है।उनकी माने तो वह कई वर्षों से निवाड़ी में स्थित केपी सॉल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे उनके साथ तीन से चार लोग भी और काम करते थे लेकिन उन्हें बेवजह वैधानिक तरीके से निकालने का आरोप लगाया।