भोरे में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार की दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ मंच से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने भोरे चरमुहानी के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया। वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मां का अपमान नहीं सहेंगे।