शुक्रवार को 11:00 यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं कलानौर यमुना के पास की है जहां पर अपनी जान जोखिम में डालकर नहर मे लकडीयों को लोग पकडते नजर आए। प्रशासन ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है। उसके बावजूद भी लोग मानते नहीं है। दो दिन पहले भी दो लड़के लकडीयां पकडते समय नहर में बह गए थे। जिसमें से अभी एक का शव मिल चुका है दूसरे की तलाश जारी है।