सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह पर आयोजित होने वाले सालाना जेठ मेले पर इव बार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है। ऐसे में रविवार को अंतिम चौथी की रस्म अदा की गयी। सोमवार सुबह इसलिए संबंद में जानकारी देते हुए प्रबंध कमेटी ने बताया की दरगाह पर सादगी के साथ अंतिम चौथी की रस्म अदा हूई ओर रात भर ज़ायरीनो के आने का सिलसिला जारी रहा।