नवांगतुक एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने तहसील कार्यालय भवन एवं राजस्व पटल का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने तहसील न्यायालय एवं राजस्व वादों के निस्तारण एवं लाम्बित वादों की समीक्षा की एवं समस्त पटलों के साथ साथ रजिस्टर कानून गो, सर्किल कानून गो,मालखाना,नजारत, भूलेखागार संग्रह कार्यलय का निरिक्षण किया।