श्री श्री 108 बाबा ऊंचेश्वरनाथ धाम देवघरा के प्रांगण में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सुखद सत्संग एवं राम कथा का आयोजन मेला समिति देबघरा की ओर से आयोजित किया गया है। इसको लेकर सोमवार 11:00 a.m को कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें 501 कन्याओं ने भाग लेते हुए बाबा ऊंचेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण स्थित शिवगंगा से जल भरकर बड़ी छाता, छोटी छाता, चंद्रपुरा चौक का भ्रमण कर