बड़हरा प्रखंड में भव्य और बड़ा क्रिकेट का आयोजन पूर्व जदयू एमएलसी रणविजय सिंह के द्वारा कराया गया है मैच 21 मई से 28 मई तक चला बुधवार शाम 5:30 बजे से सेमरिया पड़रिया खेल मैदान पर बड़हरा मध्य और बड़हरा पूर्वी के बीच फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व एमएससी रणविजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती काजल देवी ने किये।