पन्ना में एक माँ अपने लापता बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रही है। शाहनगर थाना क्षेत्र की मुन्नी बाई वंशकार का 23 वर्षीय बेटा मुकेश वंशकार 10 जुलाई 2025 से लापता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर लोकेशन ट्रेस करने के नाम पर माँ से ₹25,000 की मांग की, लेकिन फिर भी बेटे का पता नहीं चला।