सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सरकाघाट ई. राज सिंह पराशर ने शनिवार सायं 5 बजे जानकारी दी कि 11 केवी फीडर सरकाघाट के अधीन 630 केवीए ट्रांसफार्मर को एनएचएआई द्वारा स्थानांतरित किए जाने के कारण अप्पर व लोअर बाजार, कुणालग गली, पपलोग गली तथा रोपा कॉलोनी में रविवार को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।