त्रिनगर में सीवर ब्लॉकेज खत्म, विधायक तिलक राम गुप्ता की पहल से मिली राहत त्रिनगर विधानसभा के विधायक तिलक राम गुप्ता की पहल पर जल बोर्ड की टीम ने संदेश विहार और रोहित कुंज मार्केट में सीवर की गंभीर ब्लॉकेज को दूर किया। बड़ी मशीन की मदद से सीवर की सफाई की गई, जिससे स्थानीय लोगों को लंबे समय से हो रही गंदगी और जलभराव की समस्या से राहत मिली। स्थानीय नि