गुरुवार को 2 बजे पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ी में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। 20 वर्षीय युवक अंगेश सहानी पुत्र बैजनाथ सहानी की रोहिन नदी में डूब कर लापता हो गया। अंगेश रोज की तरह अपने दूसरे घर गुलहरियहवा टोला जा रहा था, जो नदी के पार स्थित है। नदी पार करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गया