जिले में विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। लोहारिया ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में ग्रामीण मिनी सचिवालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। सरपंच शंकर लाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार संदीप मेघवाल को ज्ञापन सौंपा।