पटना जिले के गौरीचक थाना की पुलिस ने बीते 25 में 2025 को जमुना पुर में हुई जमुना पुर निवासी मल्लू महतो का करीब 37 वर्षीय पुत्र छोटक महतो उर्फ छोटू महतो की हत्या का नामजद आरोपी बबलू कुमार पिता अशोक राय ग्राम जमालपुर को गुरुवार को जमालपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया।सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।