बैठक के पश्चात तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ईश्वरी राम ने तहसील क्षेत्रतर्गत सभी बी.एल.ओ,बी. एल.ओ सुरवाइजरों, राजस्व उप निरिक्षणकों को एक ऑनलाइन व आफ लाइन प्रशिक्षण दिया बैठक में तहसीलदार ईश्वरी राम ने सभी उपस्थित कार्मिकों को निर्वाचन के विभिन्न प्रारूपों के माध्यम से नाम जोड़ने, नाम सुधारने करने व नाम हटाए जान की जानकारी प्रदान की