वीर तेजाजी डोल मेले का समापन रविवार शाम 7 बजे एक़ शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम मे राष्ट्रगीत के साथ हुआ इसके बाद 9.00 बजे भव्य आतिशबाजी के बाद प्रारम्भ हुआ राजस्थानी संस्कृतिक़ कार्यक्रम में श्रोता देर रात तक डटे रहे। कलाकारों एक से बढ़कर एक हिन्दी व राजस्थानी गानों पर प्रस्तुतियां दी।