महेशपुर प्रखंड के छक्कुधाड़ा पंचायत के प्रतापपुर गांव के हेसाक टोला में जर्जर सड़क से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बारिश के दिनों में सड़क पर गड्ढे और कीचड़ भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी कठिन हो गया था।