गाजियाबाद में डेंगू के मामलों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 1 जनवरी से आज की तारीख तक कुल 173 मरीजों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से चार नए मरीज आज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डेंगू की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, क्योंकि मरीज किसी एक खास इलाके से नहीं, बल्कि अलग-अलग स्थानों से मिल रहे हैं।