गुमला पालकोट रोड स्थित मरदा नदी में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना गुमला पुलिस को मिला। शव की पहचान खड़िया पाड़ा निवासी 53 वर्षीय अनिल केरकेट्टा के रूप में हुई। मृतक की बहन ने बताया रविवार को मेरा भाई मुर्गा लड़ाई देखने अम्बेराडीह गांव गया था इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी हत्या की संभावना जताई है। उसका शव नदी में नग्न अवस्था में मिला है।