कोंच क्षेत्र में ग्राम छानी में श्मशान घाट व उसका रास्तें में पानी भरा होने ग्रामीणों की परेशानी का सामना करना पड़ा, ग्रामीणों को मजबूरी में गांव के बाहर नहर किनारे म्रतक युवक का अंतिम संस्कार करना पड़ा, जिसका वीडियो शनिवार की सुबह 9:00 बजे सामने आया है, फिलहाल ग्रामीणों ने समस्या पर कड़ी नाराजगी जताई है, वही इस गम्भीर समस्या पर ग्रामीणों में जबरजस्त गुस्सा है।