मंडलेश्वर - पुलिस की मानवता एक बार फिर मंडलेश्वर पुलिस में देखने को मिली गत 16 अगस्त 25 से गुम हुआ बिहार के भब्बवा कैमूर जिले के ग्राम बिलाडी का 18 वर्षीय युवक रोहित पिता सुनील पासवान अचानक 25 अगस्त की रात मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के गांव सिरसिया में देखा गया मानसिक रूप से कमजोर युवक को गांव के सरपंच धर्मेंद्र वसुनिया ने थाना मंडलेश्वर के सुपुर्द किया।