बुधवार को गणेश चतुर्थी के आगमन के साथ ही मंगलमूर्ति और विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आह्वान गावां प्रखंड में धूमधाम के साथ हुआ। इस दौरान प्रखंड भर में भक्तों ने विधि विद्यान के साथ भगवान गणेश का आह्वान करते दिखें। गावां काली मंडा, माल्डा, कहुवाई और पिहरा समेत अन्य क्षेत्रों में किया गया।