रायगढ़: जनपद पंचायत पुसौर में बिहान योजना, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनी थी, अब गंभीर अनियमितताओं के साये में है। अधिकारियों की लापरवाही और निगरानी की कमी से योजना कागजी दस्तावेजों तक सिमट गई है। सूत्रों का दावा है कि कई बिहान दीदियों को योजना की बुनियादी जानकारी तक नहीं है। आरोप हैं कि बिना समूह बैठकों के प्रस्ताव मंजूर किए जा रहे हैं, और दस्ताव