सीकरी के गोविन्दगढ़ तिराहे से गुरुद्वारे तक घटिया सामिग्री से बनाई गई सड़क को सोमवार रात 8 बजे सेतोड़ने कार्य शुरू हो गया है,नपा ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदण्डो के तहत सड़क नही बनाए जाने को लेकर के करीब डेढ़ माह पूर्व गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेड़म द्वारा दिए गए निर्देश की पालना में सड़क को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया,नपा द्वारा अब सड़क नए सिरे से बनाई जाएगी।