नारायणगंज क्षेत्र में सामुहिक रूप से महिलाओं ने की तीजा की पूजा मोनी स्नान कर रखा हरतालिका तीज व्रत 26 अगस्त मंगलवार को नारायणगंज ब्लाक में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रात्रि 10 बजे नारायणगंज के विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामों में एक स्थान पर महिलाएं एकत्र हुई और हरितालिका पूजा शुरू की। इसके बाद रात्रि जागरण के लिए भजन, कीर्तन शुरू किया गया