बजे मिले समाचार के अनुसार जिले में लगातार भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है। शुक्रवार रात्रि में एडीएम दिवांशु शर्मा ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।