गणेश विसर्जन के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटघोरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। जुलूस के दौरान पुलिस की नज़र असामाजिक तत्वों और संदिग्ध युवाओं पर रही। इसी बीच पुलिस ने कई युवाओं के हाथों में पहने चूड़ा (लोहे का कड़ा) और पंचिंग (हथियारनुमा वस्तु) को जब्त किया।पुलिस ने बताया कि अक्सर ऐसे चूड़े और पंचिंग का उपयोग युवक झगड़े और मारपीट के दौर