भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज एकत्रित होकर क्षेत्राधिकारी खुर्जा के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन उन्हें सोपा गया बताया गया कि थाना खुर्जा नगर के गांव आसफपुर नगलिया में झूडं बाबा मंदिर में घुस कर अज्ञात चोरो द्वारा घंटा, छत्र, दान पेटी चोरी की गई, ज्ञापन बुधवार दोपहर 1:00 बजे सोपा गया