जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत ग्राम चरेगांव स्थित डोगर तालाब में अचानक बड़ी संख्या में मछलियाँ मरने से आदिवासी मछुआरा समिति को लाखों रुपये की क्षति हुई है। पंचायत द्वारा 10 वर्ष के पट्टे पर दिए गए इस तालाब में समिति ने करीब 1 लाख रुपये का मछली बीज छोड़ा था। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक तालाब की मछलियाँ मरकर पानी में तैरने लगीं जिससे समिति को नुकसान हुआ है।