करीब 100 साल पुराने जिला न्यायालय भवन को छोड़कर जाने का समय आ गया है। 95 करोड़ की लागत से बने नए न्यायालय भवन की शिफ्टिंग जोरों पर है। काफी सामान पहले ही शिफ्ट हो गया था। अब सिर्फ कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की फाइलें और कंप्यूटर मार्क शेष रह गए थे। रविवार को अवकाश के दिन इसे भी शिफ्ट किया जा रहा है। 29 सितंबर से नए न्यायालयन भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। अब इ