मंगलवार को किन्नौर के नाथपा बांध में जल प्रबाह के बढ़ने से रेडियल गेटों के माध्यम से 200 क्यूसेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। इस नाथपा बांध के बहाव क्षेत्र में कुल अनुमानित जल प्रवाह लगभग 424 क्यूसेक्स था। यदि जल प्रवाह और बढ़ता है तो और पानी छोड़ा जाएगा सभी से निवेदन है नदी वह नाले के आसपास ना जाए।