बिहार में महिलाओं के लिए डोमेसाइल लागू करने का केबिनेट से आदेश पारित होने के बाद धमदाहा की विधायक सह मंत्री लेशी सिंह ने स्वागत किया है ,मंत्री लेशी सिंह ने बताया के कैबिनेट की बैठक में इस आदेश को पारित किया गया है इस फैसले के महिलाएं और भी मजबूत और आत्मनिर्भर बनेंगी।