मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत शक्कर नदी के पल के उसे पर कोरिया रोड मां बीजा सेन मंदिर में, शरद पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा आयोजन संपन्न हुआ है पूजा पाठ माता रानी की करके यहां पर प्रसादी भंडारी का आयोजन संपन्न हुआ बड़ी संख्या में कन्या भोजन क्षेत्रीय नागरिकों के भोजन प्रसादी भंडारा में संपन्न हुए पार्षद शिवम राजपूत से जानकारी ली।