बाराबंकी जंक्शन और जहांगीराबाद स्टेशन के बीच दरहरा रेलवे क्रॉसिंग से करीब एक किलोमीटर दूर पोल संख्या 740/32 व 741/2 के बीच एक अज्ञात महिला का शव बुधवार करीब 12:30 बजे क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक से करीब 15 फीट दूर शव पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहांगीराबाद पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल के एसआई संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे।