बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल चौराहे के निकट शराब की भट्टी के पास राशिद ठेकेदार का प्लांट है। वहां पर जेसीबी मशीन से मिट्टी डाली जा रही थी। कि पीछे की गली की दीवार में मिट्टी डालते समय दीवार गिर गई। दीवार के नीचे तीन बाइकें व दो साइकिलें दीवार के मलबे में दब गई। वहीं दो बच्चे दबने से बाल बाल बच गए। वहीं वहां पर दीवार गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई।