मंडावा स्थित श्री सम्राट सिद्धि विनायक मंदिर में आयोजित सात दिवसीय गणेश महोत्सव में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। बुधवार से शुरू हुए इस महोत्सव का शुक्रवार को तीसरा दिन है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील लुहारूवाला ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।