मावली मारवाड़ मीटर गेज रूट की चारभुजा रोड पर संचालन अब 27 अप्रेल से बंद होगा। नई ब्रोडग्रेज लाइन में कार्य में गती पकड़ने व आ रही अड़चनों के चलते रेल्वे विभाग ने बंद करने का फैसला लिया हैं। 88 साल पुरानी यह मीटरगेज अब ब्रोडग्रेज में परिवर्तन हो रही है। उक्त मीटर गेज यात्री ट्रैन अब मारवाड़ जंक्सन पर शिष्ट की जाएगी ।