मनासा में जय माताजी युवा मित्र मंडल द्वारा मंगलवार को 9वी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मनासा नगर के भाटखेड़ी नाक स्थित बालाजी मंदिर से शुरू होकर भादवा माताजी मंदिर तक लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय कर संपन्न हुई।पूरे मार्ग पर ढोल-धमाकों,भक्ति गीतों और माताजी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा की ।