बहराइच चौक इलाके मे लक्मे का नकली सामान बेच रहे दो दुकानदारों को कंपनी की जांच टीम ने पकड़ लिया। दोनों दुकान स्टील गंज तालाब पर स्थित हैं। इन दुकानों पर वह प्रोडक्ट बिक रहा था, जिसे कंपनी बनाती ही नहीं। दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लक्मे कंपनी का प्रोडक्ट बाजार में ओरिजिनल बिक रहा है या नहीं, इसे लैक्सनोस आईपी कंपनी देखती है।