कोलगवां के संग्राम कॉलोनी में पत्नी निर्मला केवट को डंडे से पीट रहे शराबी पति करन केवट ने बचने आए बेटे राजकुमार केवट और बहू कुंता केवट के साथ भी डंडे से मारपीट कर दी । गुरुवार दोपहर 1230 बजे घायल मां बेटे बहू मारपीट करने वाले करन केवट के खिलाफ कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है और कार्रवाई मे जुट गई है ।