सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार से शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले जगमोहन सिदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी जगमोहन सिदार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सक्ती के बुधवारी बाजार में शराब पिलाने का साधन जगमोहन सिदार उपलब्ध करा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो शराब पीने वाले भाग गए।